What is Raag In Indian classical music
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को हम रागदारी संगीत भी बोलते हैं तो रागी शब्द कहां से आया आज हम यह कहते हैं कि यह मैं यह राग आ रहा हूं या वह राग आ रहा हूं मतलब राग क्या चीज है तो राज है तो उसके क्या नियम है इसके बारे में हम यह पोस्ट में देखने वाले हैं
नाट्यशास्त्र के रचनाकार भरतमुनि ने नाट्यशास्त्र में जातियों का वर्णन किया है यानी उस समय जाति गायन प्रचलित था