दोस्तो,
बहोत लोगो के ये बात नही पता होती कि हमारे जो स्वर है उनको अपना एक नाम है ।
*
सा.
रे .
ग .
म .
प .
ध .
नि .
सा.
*
ये स्वरों को हम सिर्फ यही नाम से जानते है मगर आप ने अगर पंडित लोगो की इंटरव्यू देखो गे तो आप को समझ आएगा वो कभी सा ठीक से नही लगा यह नही बोलते .
वो यह बोलेंगे की षडज ठीक से नही लगा इसका मतलब क्या सा को षडज बोला जाता है. आइए अभी नीचे हम देखते है सभी स्वरों को नाम क्या है .
सा :- षडज
रे :- रिषभ
ग :- गंधार
म :- मध्यम
प :- पंचम
ध :- धैवत
नी :- निशाद
सा :- षड़ज
ये सभी नाम आप याद रखना चाहिए अगर आप को संगीत पसंद है या फिर आप संगीत सीखते है ।
बड़े लोग हमेशा इन स्वरों का प्रयोग इसी तरह से करते है अगर आप भी संगीत अगर सिख रहे हे तो रे सब जानकारी आप को होनी चाहिए.
अगर आप हिंद्स्तानी क्लासिकल म्यूजिक सिख रहे हे तो आप को ये बेसिक बाते पता होनी चाहिये इसकी वजसे आप का कितना आभ्यास हे और संगीत के प्रति कितना लगाव हे ये समजमें आता हे .
आप ने सुना होगा बहोत सारे बड़े बड़े ऑर्केस्ट्रा बैंड और म्यूजिक ग्रुप के नाम भी निषाद बैंड षडाज म्यूजिक टीम इस तरह होता हे ये सब नाम स्वरों के अक्षर को ध्यान में रख कर ही उनोहने दिया होते हे .